KBC 13: Amitabh Bachchan ने सुनाया अपनी फिल्म "सात हिंदुस्तानी" का मजेदार किस्सा

सात हिंदुस्तानी के निर्देशक को लगा, घर के बाहर आए हैं अमिताभ बच्चन।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम शो Kaun Banega Crorepati के सोमवार वाले एपिसोड की शुरुआत में Amitabh Bachchan द्वारा गणेश भगवान का नाम लेकर शुरुआत हुई। जब से शुरू हुआ तो उनके सामने कंटेस्टेंट डॉक्टर संचालित चक्रवर्ती से अमिताभ एक सवाल पूछा जो उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी के बारे में था।
इस सवाल को सुनते ही अमिताभ को अपने पुराने दिन याद आ गए। उन्होंने इस दौरान किस्सा सुनाया कि कैसे उनके निर्देशों को लगा था कि वह अपने घर के बाहर आए हैं और डर के मारे उन्होंने उनके माता-पिता को फोन कर दिया।
संचालि से सवाल पूछा गया था कि, फिल्म सात हिंदुस्तानी के निर्देशक और स्क्रीन राइटर कौन थे? वह उसका जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने एक्सपोर्ट एडवाइस का इस्तेमाल किया। उसपर एक्सपोर्ट में उन्हें जवाब बताया ख्वाजा अहमद अब्बास।
इसके बाद Amitabh फिल्म का मजेदार किस्सा सुनाया। Amitabh ने बताया कि उन्होंने अब्बास साहब को अपना ऑडिशन दिया था। जब उनके पिता का नाम पूछा तो वे समझ गए कि वह मशहूर कवि हरिवंश राय के पुत्र हैं और उन्होंने ऐसा फोन लगा दिया।
निर्देशक अब्बास को लगा कि अमिताभ बच्चन एक्टर बनने के लिए घर से भाग आए और उन्होंने उनके परिवार से कुछ नहीं बताया। इसीलिए उन्होंने अमिताभ के पिता का नाम सुनते ही, उन्हें फोन लगा दिया और कहा कि उनका बेटा लुक टेस्ट के लिए आया है। जब उन्होंने हरिवंश राय बच्चन को फोन किया तो उन्हें पता चला कि अभिताभ घर से पूछ कर आए हैं और उनका ऑडिशन लिया गया