KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के शो पर आई दीपिका पादुकोण और फराह खान

केबीसी शानदार शुक्रवार में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण और फरहान खान।
 
deepika padukone kaun banega crorepati

मुंबई, डिजिटल डेस्क: 10 सितंबर को शानदार शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर फराह खान, अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए नजर आएंगी। कौन बनेगा करोड़पति का हर शुक्रवार वाला एपिसोड शानदार शुक्रवार नाम से प्रसारित होता है। जिसमें सेलिब्रिटी जाते हैं और जीती हुई रकम से किसी एनजीओ या किसी गरीब की मदद करते हैं।

इस आने वाले शुक्रवार को भी शानदार शुक्रवार में नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और फराह खान। दीपिका पादुकोण और फरहा खान के शो में आने से इंटरटेनमेंट का तड़का लगा।

 साल 2007 में आए दीपिका पादुकोण और फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग "एक चुटकी सिंदूर" को अमिताभ, दीपिका और फराह ने रीक्रिएट किया।

"एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू"
इस डायलॉग को दीपिका ने बोला और दीपिका पादुकोण और फराह खान ने मिलकर अमिताभ बच्चन से भी डायलॉग बुलवाया।

शानदार शुक्रवार वाला यह स्पेशल एपिसोड शुक्रवार रात 9:00 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।