KBC 13: अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आए सहवाग और सौरव गांगुली, जीत के गए 25 लाख

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: 3 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार का एक स्पेशल एपिसोड रहा। जिसमें हॉट सीट पर और भारतीय खिलाड़ी एवं कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग, अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए नजर आए। यह पूरा एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरा था, एक तरफ जहां वीरेंद्र सहवाग ने अपनी हाजिर जवाबी से दर्शक एवं अमिताभ बच्चन को इंप्रेस कर दिया। वही सौरव गांगुली ने होस्ट बनकर अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट बना दिया।
गेम शो में सौरव और सहवाग की जोड़ी ने 25 लाख जीते। उन्होंने पहले 7 सवालों के जवाब बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए, आसानी से दे दिया। इसके बाद उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ी, कुल मिलाकर 4 लाइफ लाइन की मदद से उन्होंने 25 लाख रुपए की रकम जीती।
सौरव और गांगुली क्रिकेट का एक सवाल नहीं दे पाए, जो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा हुआ था।
ट्रेविस डाउनहिल का विकेट किसी पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट है, यह किसने लिया है?
धोनी, अजरुदीन, गावस्कर या द्रविड़.
इसका सही जवाब धोनी था। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कंफ्यूज दिखे और अलग-अलग जवाब दे रहे थे। उसके बाद उन्हें लाइफ लाइन की मदद लेनी पड़ी और इसका सही जवाब दिया।