Kiara Advani: फैंस ने कहा कियारा आडवाणी को घमंडी, कुछ इस तरह दिया कियारा ने जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को एक फैन ने कहा घमंडी और बेवकूफ औरत कियारा ने उन्हें दिया करारा जवाब।

 
Kiara Adwani

अरबाज खान के शो "पिंच" पर गई थी कियारा आडवाणी।


मुम्बई, डिजिटल डेस्क: कियारा आडवाणी इस समय बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है। पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अहम जगह बना ली है और वे बैक टू बैक हिट फिल्म्स देती जा रही हैं। जिनसे फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। हाल ही में कियारा फिल्म शेरशाह में काम किया। जिसमें उनके किरदार डिंपल चीमा को खूब प्रशंसा और शाबाशी मिली।

कियारा आडवाणी अरबाज खान के शो "पिंच बाई अरबाज खान" में गई थी। जिसके फुल एपिसोड टेलीकास्ट होने के पहले अरबाज खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया। जिसमें कियारा ट्रॉल्स को जवाब देती दिख रहे हैं इसी वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लगने वाले घमंडी और बेवकूफ औरत के टैग पर चुप्पी तोड़ी।

कियारा ने कहा कि,
"लोग मुझे कहते हैं कि मैं घमंडी हूं क्योंकि इसने पिक्चर नहीं की एक्ट्रेस ने कहा ऐसा नहीं है इसके पीछे कुछ कोई वजह होगी"

उसके बाद अरबाज ने एक और कमेंट पढ़ा जिसमें उन एक ट्रेलर ने लिखा कि,क्यों अक्षय कुमार के साथ अपनी ऐसी तैसी करवा रही हो बेवकूफ औरत"। इसपर कियारा आडवाणी ने कहा कि कभी-कभी लोगों को पता होना चाहिए कि कहां लाइन ड्रॉ करनी है।

यह एपिसोड जल्दी ही Zee5 पर अपलोड होगा।