जानिए Khulbushan Kharbanda यानी, मिर्ज़ापुर के दादा जी के जीवन के बारे में सभी बातें
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा ने दादाजी की यानी की पंकज त्रिपाठी के पिता का किरदार निभाया था।

मिर्ज़ापुर के दादा जी:
मिर्जापुर वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा के किरदार की जबरदस्त प्रशंसा हुई एवं में काफी समय तक चर्चा का विषय बने रहे। मिर्ज़ापुर में कुलभूषण खरबंदा ने दादाजी की यानी की पंकज त्रिपाठी के पिता का किरदार निभाया था। जो पैर से मज़लूम है और एक घटना के कारण उनके पैर खराब हो जाते हैं। इस वेब सीरीज में कुलभूषण खरबंदा मिर्ज़ापुर के असली बाहुबली होते हैं, जो बाद में अपनी विरासत अपना पुत्र पंकज त्रिपाठी याज की अखंडानन्द त्रिपाठी को सौंप देते हैं। वेब सीरीज के अंतिम एपिसोड में उन्हें मार दिया जाता है।
परिवार:
परिवार की बात की जाए तो कुलभूषण खरबंदा की अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। कुलभूषण खरबंदा को एक बेटी भी है।
इंस्टाग्राम विवाद:
पिछले साल कुलभूषण खरबंदा ने अपना एक इंस्टाग्राम बनाया था। जिसके बाद उन्हें कई सारे निंदा का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके निजी जीवन को मिर्ज़ापुर में निभाया गए दादा जी के किरदार से कंपेयर कर दिया। उसके बाद कमेंट में लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दी। असल जिंदगी में वे काफी अच्छे इंसान है, एवं साधारण जीवन जीना पसन्द करते हैं।
संपत्ति:
कुल संपत्ति की बात की जाए तो कुलभूषण खरबंदा की कमाई 1 मिलियन से लेकर 5 बिलियन डॉलर तक है, जो भारतीय मूल्य ₹7 करोड़ से ज्यादा है। मुंबई में वह अपने घर में रहते हैं एवं बहुत काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलते हैं।