Krishna Janamashtami Special: रिलीस हुआ प्रभास और पूजा हेगड़े की फ़िल्म राधे-श्याम का पोस्टर
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधेश्याम का पोस्टर रिलीज किया गया।

राधेश्याम के पोस्टर में पियानो बजाते हुए नजर आई पूजाहेगडे, साथ में खड़े हैं प्रभास।
मुम्बई, डिजिटल डेस्क: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी चर्चित फिल्म राधेश्याम को लेकर सुर्खियों में हुए हैं। पहले भी इस फिल्म के कई सारे रोमांटिक पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर अपने फैंस के लिए उन्होंने राधेश्याम फिल्म का स्पेशल जन्माष्टमी पोस्टर रिलीज किया जो काफी रोमांटिक लग रहा है। इसमें प्रभास के साथ उनकी एक्ट्रेस पूजा हेगडे भी हैं।
फिल्म राधेश्याम का पोस्टर प्रभास और पूजा दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसे उन्होंने 6 भाषाओं में जारी किया है। इसे तमिल, तेलुगू, कनाडा, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में मूवी पोस्टर जारी किया गया। यह पोस्टर सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।