The Kapil Sharma Show: कपिल के शो पर अगले मेहमान होंगे गोविंदा, कृष्णा अभिषेक ने काम करने से किया मना

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच पिछले 2-3 सालों से बात-चीत बन्द है।
 
abhishek krishna govinda
"पैसों के लिए कहीं भी नाचते है" कृष्णा ने कसा था, गोविंदा पर तंज

मुंबई, डिजिटल डेस्क: कपिल शर्मा शो जब से शुरू हुआ है, तबसे तबसे शो पर बड़े-बड़े सितारों का आना लगा हुआ है। शो की शुरुआत अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ हुई थी, वही उसके बाद कई बड़े दिग्गज सितारों ने इस शो में अपनी उपस्थिति दी। वही अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के ऑल राउंडर एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगे।

इस बात की खबर जब कृष्णा अभिषेक को लगी, तो उन्होंने इस शो पर आने से सख्त मना कर दिया। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच पिछले दो-तीन सालों से बातचीत बंद है। एक शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा और उनके परिवार को कहा कि "यह पैसों के लिए कहीं भी नाचने चले जाते हैं"

यह बात सुनकर गोविंदा और उनकी पत्नी को काफी बुरा लगा था और उन्होंने कृष्णा से अपने सारे संबंधों को तोड़ दिया।

वही कृष्णा अभिषेक भी अपने मामा से दूरी बनाए रखते हैं। कृष्णा अभिषेक का कहना है कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं और साथ में कपिल शर्मा का शो भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है और वह इस वक्त काफी व्यस्त है। इसलिए वह शो पर न जाने का फैसला ले चुके हैं।

वही सुनीता आहूजा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कृष्णा और उनके परिवार से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। पहले भी कृष्णा इस तरह की बात उनके परिवार के बारे में बोल चुके हैं, अब आगे उनका उनसे कोई संबंध नहीं है।

गोविंदा वाले एपिसोड की कपिल के शो पर शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और यह एपिसोड भी तैयार होकर जल्दी ही सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।