Main Chala Song: रिलीज़ हुआ सलमान खान का नया रोमांटिक सॉन्ग, बड़े बाल और नए लुक में आए नज़र

सलमान खान(Salman Khan) का नया म्यूजिक वीडियो "मैं चला" यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। सलमान के फैंस द्वारा गजब की प्रतिक्रिया इस वीडियो पर आ रही है।

 
IMAGE: TV9
Guru Randhawa ने गाया नया गाना, लूलिया वंतूर ने भी दिए है स्वर।

मुंबई, Digital Desk: सलमान खान(Salman Khan New Song) पिछले सोशल मीडिया पर एक गमछा लपेटे हुए तस्वीर शेयर करते हुए लोगों के बीच जिज्ञासा पैदा करते हुए नजर आए। लेकिन पर्दा हट चुका है, सलमान खान का नया रोमांटिक गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है। इस गाने में सलमान के साथ, प्रज्ञा जयसवाल(Pragya Jaiswal new song) भी नजर आएंगी। इस गाने में सलमान में अपना Antim:The Final Truth वाला लुक रखा है।

यह भी पढ़े:Bollywood News: कोरियोग्राफर-डायरेक्टर Remo D Souza के साले का मुंबई में आत्महत्या के कारण निधन, घर में मिला मृतक शरीर

इस गाने को गुरु रंधावा(Guru Randhawa new song) और सलमान की दोस्त लूलिया वंतूर(Lulia Vantur new song) ने गाया है। जिसमें सलमान खान का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है।

पूरी बात:

सलमान खान का नया गाना "मैं चला" अब यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में सलमान का पंजाबी लुक नजर आ रहा है। गाने को गुरु रंधावा और लूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है।

सलमान के एक्शन अंदाज को तो लोग पसंद करते हैं, लेकिन इस रोमांटिक अंदाज को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म का लुक वापिस रखा है।

इस गाने में सलमान खान के साथ प्रज्ञा जयसवाल भी नजर आ रही है। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है, इस गाने को टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने के कंपोजीशन को शब्बीर अहमद ने किया है, जबकि इस गाने का निर्देशन शबीना खान ने किया है। इस गाने को वीडियो सलमान की माँ सलमा खान ने प्रोड्यूस किया है।