Malaika Arora : जल्द जोड़ने जा रही है Malaika Arora परिवार में एक नया सदस्य, बेटे Arhaan Khan से करली है बात

मुंबई, डिजिटल डेस्क: Malaika Arora ने खुलासा किया है कि वह अपने परिवार में नए सदस्य को जोड़ना चाहती है। मलाइका एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने अपने 17 साल के बेटे Arhaan Khan से बात भी कर ली है। बॉलीवुड एक्ट्रेस, डांसर और फिटनेस मॉडल Malaika Arora ने खुलासा कर दिया कि वह अपने परिवार में नए सदस्य को जोड़ना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने अपने बेटे Arhaan Khan से बात की है। माँ होने के नाते उनकी दिली ख्वाहिश है कि Arhaan की एक छोटी बहन हो और वह भी एक बेटी की माँ बने।
मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा कि, उनके कई दोस्तों ने बच्चों को गोद लिया है और उनका यह मानना है कि बच्चे आपके जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। वह अपने बेटे अरहान से हमेशा हर मुद्दे पर चर्चा करती है और उन्होंने इस बात पर भी अरहान से चर्चा किया है, लेकिन अभी इस बारे में मलाइका का कोई प्लान नहीं है।
बता दें, Arhaan Khan, Malaika Arora और Arbaaz Khan के बेटे हैं, दोनों का तलाक होने के बाद अरहान कभी अपने पिता के साथ तो कभी अपनी मां के साथ वक्त बिताते हैं। फिलहाल मलाइका अपने से 13 साल छोटे उम्र के बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।