सलमान खान के बाद अब मनोज बाजपाई ने लिया एक्शन, कमाल खान के खिलाफ इंदौर की अदालत में दर्ज किया मानहानि का केस

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: एक्टर और फ़िल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी पर निशाना साधते हैं और खुद ही मुसीबत में फंस जाते हैं। फिर उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है बीते दिनों कमाल राशिद खान ने मनोज बाजपाई की जमकर निंदा की थी और उन्हें "गंजेड़ी" और "सॉफ्टपोर्न" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बयान किया था।
कमाल राशिद खान ने यहां तक कह दिया कि, मनोज बाजपाई की फिल्म अब परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते। ऐसे सब बयान सुनने के बाद मनोज बाजपाई ने शालीनतापूर्वक कहा कि जिन लोगों के पास कुछ काम नहीं रहता, वह इसी तरह की हरकत करते रहते हैं।
Actor Manoj Bajpayee filed the criminal complaint in an Indore court against actor Kamaal Rashid Khan under Section 500 (punishment for defamation) of the IPC.#ManojBajpayee #CriminalDefamation #KamaalRashidKhan https://t.co/HSvO0OAqJW
— EastMojo (@EastMojo) August 25, 2021
जहां हमें लग रहा था कि मनोज वाजपेई ने इस मामले को कमाल राशिद खान की नादानी समझकर रफा-दफा करदिया हैं। वहीं एक बड़ी खबर हमें सुनने को मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमाल राशिद खान के कथित तौर पर मनोज बाजपाई के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के ऊपर, मनोज बाजपेई ने उन पर इंदौर के हाई कोर्ट अदालत में केस दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी मनोज बाजपाई के वकील परेश जोशी ने खुद मीडिया को दी है।
मनोज जोशी का कहना है कि कमाल राशिद खान के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का अपराधिक मामला दर्ज किया जाने की गुहार लगाई गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कमाल राशिद खान के बयान के बाद एक्टर की छवि खराब हो रही है। फैमिली मैन 2 रिलीज होने के बाद कमाल राशिद खान ने मनोज बाजपाई पर गंभीर आरोप लगाए थे और इसी पूरे मामले को लेकर मनोज ने कमाल राशिद खान के खिलाफ केस दर्ज किया है।