अपने Singing के सपनो को पूरा करने के लिए, डेंटिस्ट का काम छोड़कर मुम्बई आए थे, Meiyang Chang

मैंयांग चंग को बॉलीवुड में पहला मौका तब मिला, जब इंडियन आइडल के शो में बतौर कंटेस्टेंट आए थे और उन्होंने शो में अपनी गायकी से सबका दिल जीत लिया था। इसके बाद हमने कई सारी फिल्में और वेब सीरीज में भी काम किया।

 
image source : iwmbuzz

मुंबई, डिजिटल डेस्क: Meiyang Chang ने BDS सी पढ़ाई की थी और वे डेंटिस्ट थे
 लेकिन अपने गायकी के सपनों को पूरा करने हेतु उन्होंने इंडियन आइडल के शो में हिस्सा लिया था। इसके बाद Chang को कई सारे मौके मिले।


चेंग ने इंडियन आइडल के शो को भी होस्ट किया और बदमाश कंपनी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। Chang ने डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, सुल्तान और भारत जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है।


फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ Meiyang Chang ने अपनी गायकी का टैलेंट हम सब को दिखाया है। उन्होंने कई सारे म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है, जिसमें उन्होंने खुद की आवाज भी दी है, Chang की गायकी के कई सारे लोग दीवाने भी है।

फिल्म और गायकी के साथ-साथ उन्होंने कई सारी वेब सीरीज में भी काम किया है। Chang आखरी बार 1962 War on hills में मेजर लीन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे।