Money Heist 5: मनी हेस्ट का भारत में जबरदस्त क्रेज, जयपुर की कंपनी ने किया 1 दिन की छुट्टी का एलान

मनी हीस्ट का क्रेज भारत में बढ़ चढ़कर बोल रहा है। जयपुर की एक कंपनी ने 3 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया।
 
money heist season 5
मनी हीस्ट का पांचवा सीजन 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: ऐसा क्रेज किसी वेब सीरीज के लिए नहीं देखा, जो मनी हीस्ट के बारे में सुनने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स का सबसे पॉपुलर और हिट शो मनी हाईएस्ट अपना पांचवा एवं आखरी सीजन लेकर हाजिर है। यह सीजन 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा, यह शो का आखिरी सीजन होगा जिसको लेकर दर्शकों के बीच रोमांच बना हुआ है।

वहीं एक दूसरी खबर सुनने को मिली। जयपुर की एक कंपनी ने मनी हीस्ट के लिए "नेटफ्लिक्स एंड चिल हॉलीडे" के रूप में मनाएगी. इस दिन यह कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को 1 दिन की छुट्टी देगी ताकि वह कंपनी के कर्मचारी इस सीजन को पूरा देख सके।

क्योंकि इस शो ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है। प्रोफेसर के किरदार को काफी पसंद किया गया है लोग अक्सर उनके स्टाइल और लुक को कॉपी करने की कोशिश करते हैं।

जयपुर कंपनी के मालिक अभिषेक जैन का यह कहना है कि कोविड-19 महामारी में उनके कर्मचारियों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। जिसकी वजह से वह उन्हें यह छुट्टी दे रहे हैं और काम से ब्रेक लेना भी आवश्यक है, ताकि सब कर्मचारी फ्रेश फील करें।

मनी हीस्ट का 5वा सीजन 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा।