रिलीज हुआ Kartik Aaryan की फ़िल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का मोशन पोस्टर, 25 मार्च को रिलीज होगी फ़िल्म


कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2, बड़े पर्दे पर 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी।

 
image source : Kartik AARYAN instagram


अक्षय कुमार के तरह भूतों को पकड़ते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन।


मुम्बई ,डिजिटल डेस्क: कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। देखा जाए तो लोगों के बीच कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग भी बड़ी जबरदस्त है। कार्तिक आर्यन ने इधर बीच कई सारी हिट फिल्मों में काम किया जिसकी वजह से दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार रहता है।

हाल ही में Netflix ने अनाउंस किया कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। उसके साथ साथ कार्तिक आर्यन का इधर बीच बड़ा ही बिजी शेड्यूल रहा। उन्होंने 10 दिन में धमाका की शूटिंग कंप्लीट कर दी, वहीं उन्होंने भूल भुलैया  की भी बची हुई शूटिंग, जो कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी उसे भी कंप्लीट कर लिया है और अब यह फिल्म बनकर तैयार है।

जहां धमाका की अभी कोई रिलीज डेट announce नहीं हुई। वही भूल भुलैया 2 के प्रड्यूसर ने इस फिल्म की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है। भूल भुलैया 2 25 मार्च को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार होंगे।

फिल्म का प्लॉट वही रहेगा लेकिन इस बार कहानी थोड़ी हटके होगी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की तरह भूतों के मसले को सुलझाते हुए नजर आएंगे, जिसमें हंसी का तड़का भी होगा।

लिहाजा यह पहली बार हुआ कि कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।