Nushrratt Bharuccha की अगली फिल्म "Chhorii" का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़
नुशरत भरुचा की पहली हॉरर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ, मराठी फिल्म की है रिमेक।
Wed, 15 Sep 2021

भूत प्रेत पर आधारित इस फिल्म में नुसरत लीड किरदार निभाएंगी।
मुंबई, डिजिटल डेस्क: अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली नुशरत भरुचा की फिल्म का आज मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। इस फिल्म का नाम छोरी होगा इस फिल्म में नुसरत भूत का किरदार निभाएंगी ।
फिल्म "छोरी" मराठी फिल्म "लपछापि" का ऑफिशल रीमेक है। जिसे टीसीरीज द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह मराठी फिल्म काफी हिट थी और अब बॉलीवुड में से रिमेक बनाया जा रहा है। फिल्मी नुसरत भरुचा के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जयेश और सौरभ गोयल होंगे। यह फिल्म डायरेक्ट अमेज़न प्राइम पर नवंबर महीने में रिलीज होगी , फिल्म का ट्रेलर भी अक्टूबर या उसके आस-पास रिलीज होगी.