Munmun Dutta ने लगाई मीडिया को जमकर फटकार, कहाँ "खुद को देश की बेटी बोलने से अब शर्म आती है"

Mumbai, Digital Desk: आप सबने कुछ दिन पहले यह खबर सुनी होगी कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले कलाकार मुनमुन दत्ता और राज उनादकट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह खबर सुनते ही लोग बौखला गए और तरह-तरह के memes बनने लगे, जिसके कारण Babita Ji और Tappu गजब का ट्रोल हुए।
इस खबर को झूठलाते हुए बबीता जी ने ऑफिशल स्टेटमेंट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिया। बबीता जी ने मीडिया को झूठी खबर पहुंचाने हेतु खूब खरी-खोटी सुनाई। बबीता जी ने कहा कि किससे पूछकर आपने यह मनगढ़ंत कहानी बनाई। इस झूठी कहानी से एक औरत की छवि कितनी नुकसान पहुंचा है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। मुझे खुद को देश की बेटी कहने में शर्म आती है।
इसके बाद बबीता जी ने आम जनता को भी खूब जमकर सुनाया। बबीता जी ने आम जनता से कहा कि, मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी। आम जनता ने बबीता जी के फोटो पर भद्दे एवं अंड-बंड कमेंट किए। साथ ही साथ पढ़े लिखे लोगों ने भी बेहद फ़ूहड़ कमेंट किए, जिसपर बबिता जी ने कहाँ, इससे यह ज्ञात होता है कि, हमारी सोच आज भी कितनी पीछे हैं।
Raj Anadkat Statement:
बबिता जी के बाद टप्पू यानी राज उनादकट ने भी स्टेटमेंट दिया। राज ने कहाँ, आप सभी व्यक्ति जो मेरी छवि को खराब करने हेतु मनगढ़ंत अफवाह उड़ा रहे हैं, वो भी मेरी इजाजत के बिना, जरा सोचिए इससे मेरे चरित्र को कितनी ठेस पहुंचेगी।
राज ने आगे कहा कि, सारे रचनात्मक लोग कृपया कर अपनी रचनात्मकता को कहीं और चैनेलाइज करें, भगवान आपको सद्बुद्धि दे।