Uday Chopra को 5 साल तक डेट कर चुकी है Nargis Fakhri, खुद किया इस बात का खुलासा कहाँ "होता है पछतावा....

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड की हॉट अदाकारा नरगिस फाखरी ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते यह कहा कि, वह आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा के साथ 5 साल तक रोमांटिक रिलेशनशिप में रह चुकी है।
नरगिस फाखरी का कहना है मुझे अफसोस होता है कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी पब्लिक नहीं किया। नरगिस फाखरी ने उदय चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि, मैं तो पहाड़ों के ऊपर चढ़कर भी यह कह सकती हूं कि उदय चोपड़ा जैसा अच्छा व्यक्ति बहुत ही कम है, इस दुनिया में। वह बहुत ही अच्छे हैं, आजकल के फेक सोशल मीडिया के जमाने में भी उन्हें ऐसा व्यक्ति मिला जो इतना साफ सुथरा है।
#UdayChopra and I dated for 5 years: #NargisFakhri reveals, calls him a 'beautiful soul'https://t.co/Gw7DxM0QDX
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) September 12, 2021
नरगिस फाखरी ने आगे कहा कि, बॉलीवुड में उनके कई कम दोस्त हैं। नरगिस ने बताया कि वरुण धवन, हुमा कुरेशी और इलियाना डिक्रूज उनके बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। उन्हें याद है की वह टेक्सास में थी, तो उन्होंने इलियाना के साथ लंच किया था। वही जब हुमा कुरेशी लॉस एंजिलिस आई थी तो हम लोगों ने साथ में खूब समय बिताया।
नरगिस ने बताया कि, बाकी सब सितारों के साथ सोशल मीडिया के जरिए टच में है। नरगिस फाखरी ने रॉकस्टार, मैं तेरा हीरो मद्रास कैफे, हाउसफुल 3 जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।