The Empire: ट्विटर पर उठ रही है #UninstallHotstar की माँग, बाबर के चित्रण से नाखुश लोग

ट्विटर पर आज "द एंपायर" नाम की वेब सीरीज के खिलाफ जनाक्रोश उठ गया है।
 
image source : Disney+Hotstar VIP Instagram
ट्विटर पर लोगों ने कहा अनइनस्टॉल करो डिजनी हॉटस्टार।

मुम्बई,डिजिटल डेस्क: द अंपायर वेब सीरीज आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में कुणाल कपूर मुगल बादशाह जहीर उद-दीन मोहम्मद बाबर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह शो मुगलों पर आधारित है।

यह एक ऐतिहासिक उपन्यास हैजो बाबर से शुरू होता है और औरंगजेब के शासनकाल में आते-आते समाप्त होता है। इस शो को मिताक्षरा कुमार ने डायरेक्ट किया है वहीं मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने इसे प्रोड्यूस किया। किस तरह से मुगलों ने भारत पर हुकूमत कर अपना वर्चस्व बनाया, बाबर की पूरी जीवनी को इस शो में दिखाया गया है।

कई लोग हॉटस्टार कि इस वेब सीरीज पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि हॉटस्टार बाबर जैसे शासक जिसने भारत पर जुल्म किए, उसके ऊपर बनी वेब सीरीज को क्यों बैकअप कर रहा है। कई लोगों कहना है कि इसे अमरीकी वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन का स्पिन ऑफ वर्जन के तरह से दिखाने की कोशिश की गई है।

इस वेब सीरीज के कलाकार: कुणाल कपूर, शबाना आज़मी, दृष्टि धामी और डीनो मोरिया अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।