News Confirmed : R. Balki की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे Sunny Deol, Dulquer Salman, Pooja Bhatt और Shreya Dhanwantary

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : बुधवार 11 अगस्त को मशहूर निर्देशक R. Balki ने यह ऐलान किया कि वह अपनी नई फिल्म जिसका टाइटल अभी तक कंफर्म नहीं है, उसके लिए उन्होंने Dulquer Salman, Pooja Bhatt और Sunny Deol को साइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2022 में थिएटर्स में रिलीज होगी।
#RBalki's next film features @dulQuer, @iamsunnydeol, @PoojaB1972 and @shreya_dhan13.https://t.co/15l3jpFXhZ
— Filmfare (@filmfare) August 11, 2021
बाल्की ने बताया कि वह Dulquer Salman के साथ जल्द ही अपनी अगली फिल्म में काम करेंगे Dulquer साउथ इंडस्ट्री के बहुत बड़े सुपरस्टार है और उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म Karwaan थी जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी थे, इस फिल्म को काफी प्रशंसा मिली थी। सलमान के साथ साथ इस फिल्म में Sunny Deol और Pooja Bhatt भी नजर आने वाले हैं और बताया जा रहा है कि बालकी अपने फिल्म करियर में पहली बार एक थ्रिलर फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
इससे पहले बालकी ने अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, धनुष और अभिषेक बच्चन जैसे मशहूर बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है और उनकी आखिरी फिल्म डायरेक्टर के तौर पर Padman थी जिसमें Akshay Kumar प्रथम भूमिका में थे इस फिल्म को के सब्जेक्ट को काफी प्रशंसा मिली थी। वहीं फिल्म के बाकी कलाकार Sunny Deol आखिरी बार फिल्म Blank में नजर आए थे जो कुछ खास अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। वहीं पूजा Bombay Begums में नजर आई थी जिसकी खूब निंदा हुई था।
बताया जा रहा है कि बालकी की अगली फिल्म मुंबई में ही शूट होगी और 2022 में यह सिनेमा घरों में रिलीज होगी.