200 Crore रुपये के Fraud Case में, ED द्वारा Nora Fatehi और Jacqueline Fernandez को नोटिस

Jacqueline Fernandez और Nora Fatehi को ED द्वारा एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनके बयान को दर्ज किया जाएगा।

 
image source : instagram

Notice sent by ED to Nora Fatehi and Jacqueline Fernandez.

Mumbai, Digital Desk: Delhi की तिहाड़ जेल में बंद Sukesh Chandra Shekhar द्वारा 200 करोड़ रुपए की ठगी ( 200 Crore Money Laundering ) का मामला सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री Nora Fatehi और Jacqueline Fernandez को नोटिस भेजा गया है। खबर यह है कि इन दोनों का बयान लिया जाएगा और फिर उस केस की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।



सुरेश चंद्र शेखर पर केवल Nora Fatehi ही नहीं बल्कि अभिनेत्री Jacqueline Fernandez से भी ठगी करने का आरोप है। Nora के साथ-साथ उन्हें भी बयान के लिए बुलाया जाएगा। ED द्वारा आज नोरा फतेही से पूछताछ की जाएगी, वहीं कल जैकलीन फर्नांडिस को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।


Suresh Chandra Shekhar की बात करें तो वह अपनी पत्नी Leena Paul के साथ मिलकर  Bollywood कलाकारों के साथ ठगी करता था, फिलहाल दोनों पति-पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है।