Sidharth Shukla की मृत्यु के बाद उनके परिवार द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल स्टेटमेंट, किया धन्यवाद

मुंबई, डिजिटल डेस्क: सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हुए लगभग 3 से 4 दिन हो गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई थी। बताया जा रहा है कि, सुबह 3:30 बजे सिद्धार्थ दवा खाकर सोए और उसके बाद वह उठे ही नही। रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हार्टअटैक से ही हुई है।
सिद्धार्थ और हम सब को छोड़ कर जा चुके हैं और अपने फैंस और परिवार के दिलों में कुछ मीठी यादें छोड़ कर गए हैं।
आज सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार द्वारा एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया। जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। आगे सिद्धार्थ के परिवार ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने भीड़भाड़ को कंट्रोल में किया और कोई न्यूसेंस क्रिएट नहीं होने दिया जिससे सब क्रिया कर्म शांति पूर्वक हो गया।
सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा अपनी प्राइवेसी चाहते थे, इसीलिए आप सभी से उम्मीद किया है कि कृपया उनकी प्राइवेसी दी जाए जाए और अब उन्हें कुछ अंतराल के लिए अकेला छोड़ दिया जाए।
सिद्धार्थ को दुआओं में याद रखना और उसकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करना, बहुत-बहुत धन्यवाद।