एक बार फिर चर्चा में "Trishakar Madhu" , वायरल हुआ यह बोल्ड वीडियो

भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु का एक और वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें अपने बिंदास अंदाज लोगों को दिखा रही हैं।

 
image source : sarkari yojana

त्रिशाकर मधु का एक और भोजपुरी गाना वायरल।

Digital Desk: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशाकर मधु पिछले महीने अपने वायरल वीडियो को लेकर काफी चर्चा में थी। दरअलस, एक MMS वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था, इसके बाद उन्हें कई सारे मुसीबतों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब सब ठीक है, मधु भी काम पर वापस लौट आई हैं। ऐसे में उनका एक भोजपुरी हिट सॉन्ग सोशल मीडिया पर बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें त्रिशाकर मधु लोगों को अपना बोल्ड मूव दिखा रही हैं और दर्शकों को लुभा रही है। यह गाना 23 दिसंबर को रिलीज हुआ है और 24 घंटे के अंदर ही इस पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

आरा से अरवल जालु:

यह भोजपुरी गाना 13 दिसंबर को 'वेव म्यूजिक' के ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था और 24 घंटे के अंदर ही इसमें लगभग एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को नितेश ने लिखा है और म्यूजिक बछु बिहारी ने दिया है और पंकज सोनी ने डायरेक्ट किया है। यूं तो इस वीडियो में केवल त्रिशाकर अपने परफॉर्मेंस से पूरा दम दिखाने की कोशिश कर रही हैं और दर्शकों द्वारा इस पर जबरदस्त रिस्पांस भी आ रहा है। इस गाने को स्वर राहुल हलचल ने दिए हैं।

बैक 2 बैक गाने:

Trishakar Madhu इधर बीच अपनी बिगड़ी हुई छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है एवं इसको देखते हुए वे बैक टू बैक गानों पर काम कर रही हैं। जिसमें पब्लिक द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। यह नया वीडियो भी यूट्यूब पर लोगों को पसंद आ रहा है।