Oscars 2023: Naatu Naatu को ऑस्कर मिलना भारतीय कला क्षेत्र में 'अमृत काल' का प्रतीक-CM Yogi

सीएम योगी ने नाटू नाटू और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स की पूरी टीम को दी बधाई
 
natu natu
भारतीय फिल्म उद्योग को गौरवान्वित करने वाले क्षण को सीएम योगी ने बताया अतुल्य और अद्वितीय


लखनऊ, Digital Desk: प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। भारतीय फिल्म आरआरआर के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स को शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जीत हासिल किये जाने के बाद देशभर में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दि एलिफेंट व्हिस्पर्स और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को अतुल्य और अद्वितीय बताया है।

सीएम योगी ने अपने ट्वीट में आरआरआर के गीत नाटू नाटू को प्रतिष्ठित ऑस्कर जीतकर भारतीय फिल्म उद्योग को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि यह जीत वास्तव में भारतीय कला क्षेत्र में 'अमृत काल' का प्रतीक है।


बता दें कि लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गीत को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और दि एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया है।