Pankaj Tripathi: मिर्ज़ापुर के कालीन भईया को मिला अवार्ड, मेलबॉर्न में मिलेगा पुरस्कार

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज को मिलेगा इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल मेलबॉर्न में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का अवार्ड।
 
Best Actor Pankaj Tripathi
पंकज त्रिपाठी की आखिरी फिल्म Mimi थी। जिसमें उनके साथ कृति सेनन थी, उनके किरदार को पब्लिक द्वारा खूब प्रशंसा मिली थी।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर पंकज त्रिपाठी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में डायवर्सिटी इन सिनेमा का पुरस्कार मिलेगा।

इस पुरस्कार को पाने के बाद पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, "उन्होंने कभी नहीं सोचा था की उनके काम को इंटरनेशनल दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिलेगा और उन्हें एक विदेशी देश की सरकार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देगी। इस तरह की तारीफ से मेरे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं और अच्छा परफॉर्म करने का प्रयास करता हूं"।

साथ ही साथ पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज सर के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

बता दें, इसके पहले पंकज त्रिपाठी को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। पंकज त्रिपाठी ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सारी फिल्में की हैं। उनकी शार्ट फिल्म लाली ने भी इस साल फेस्टिवल में अपनी जगह बनाई है।

लूडो से लेकर मिर्ज़ापुर 2 तक, मिमी के पंकज त्रिपाठी ने अपनी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इसीलिए भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए उन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डायवर्सिटी इन सिनेमा के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस शो में चीफ गेस्ट के तौर पर निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप भी अपनी उपस्थिति देंगे।