Pankaj Tripathi: मिर्ज़ापुर के कालीन भईया को मिला अवार्ड, मेलबॉर्न में मिलेगा पुरस्कार

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर पंकज त्रिपाठी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में डायवर्सिटी इन सिनेमा का पुरस्कार मिलेगा।
#JustAnnounced ✨DIVERSITY IN CINEMA AWARD✨presented by LaTrobe University
— Indian Film Festival of Melbourne (@IFFMelb) August 20, 2021
CONGRATULATIONS TO Pankaj Tripathi @TripathiiPankaj @anuragkashyap72 @latrobe pic.twitter.com/Dl2cTe3Ahf
इस पुरस्कार को पाने के बाद पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, "उन्होंने कभी नहीं सोचा था की उनके काम को इंटरनेशनल दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिलेगा और उन्हें एक विदेशी देश की सरकार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देगी। इस तरह की तारीफ से मेरे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं और अच्छा परफॉर्म करने का प्रयास करता हूं"।
साथ ही साथ पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज सर के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
लूडो से लेकर मिर्ज़ापुर 2 तक, मिमी के पंकज त्रिपाठी ने अपनी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इसीलिए भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए उन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डायवर्सिटी इन सिनेमा के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस शो में चीफ गेस्ट के तौर पर निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप भी अपनी उपस्थिति देंगे।