Party All Night : Dhaakad फिल्म की Wrap-up पार्टी में Kangana ने दिखाया अपना बोल्ड रूप, पहनी ब्रालेट

Kangana ने बोल्ड तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है उसमें वह वाइट कलर की ब्रालेट पहनी हुई नजर आ रही है 
 
image source : Kangana Ranaut Official Instagram
Dhaakad की रैपअप पार्टी में कंगना ने जो बोल्ड ड्रेस पहनी है, जिसको देखकर यूज़र्स ने ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी

मुंबई डिजिटल डेस्क : सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली और Controversial भाषण देने वाली Kangana Ranaut एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर, हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बोल्ड लुक में फोटो अपलोड की जिसको देखकर कुछ फैंस ने उनके इस लुक का खूब मजाक उड़ाया तो कुछ फैंस को उनका यह हॉट लुक बहुत ही पसंद आया।

हाल ही में Kangana Ranaut अपनी फिल्म "धाकड़" की शूटिंग करने के लिए विदेश गई थी वहां ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की एक रैपअप पार्टी रखी थी और उस पार्टी में उन्होंने जो बोल्ड ड्रेस पहनी,जिसमें उनका एक हॉट लुक यूजर्स को देखने को मिला, जिसको देखकर यूज़र्स ने ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी।

Kangana ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है उसमें वह वाइट कलर की ब्रालेट पहनी हुई नजर आ रही है और उसमें सफेद रंग की हाई वैस्ट पैंट के साथ कैरी किया हुआ है। कंगना ने अपनी जो फोटो अपलोड की है उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "मोहब्बत में नहीं फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले"

बता दें कि कंगना अपनी फिल्म "धाकड़" की शूटिंग के लिए विदेश में शूटिंग कर रही थी। कंगना की यह फ़िल्म थ्रिलर स्टोरी पर आधारित है। जिसको डायरेक्ट रजनीश राजीव घई ने किया है, इस फिल्म के साथ-साथ कंगना Thalaivi, Tejas और Manikarnika: Returns में भी नजर आने वाली हैं।