Indian Idol Winner: पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल का खिताब, मिले 25 लाख रुपए और एक चमचमाती कार

We congratulate @RajanPawandeep on this epic win, he has truly made a mark! Share your love, support and good wishes for the #IndianIdol2020 winner in the comments and we will see you all soon! pic.twitter.com/HnX5TmmXs6
— sonytv (@SonyTV) August 15, 2021
वही इस शो को जीतने के बाद पवनदीप ने कहा कि,
"इंडियन आइडल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कलाकारों को बहुत ज्यादा ही इज्जत मिलती है, साथ ही साथ इस शो के जज भी उन्हें बहुत अच्छी तरीके से गाइड करते हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि, इस शो में मुझे इतना समय बिताने का और सीखने का मौका मिला अब मैं प्लेबैक सिंगिंग करने के लिए तैयार हूँ।
वही साथ ही साथ अरूणिता कांजीलाल और सयाली कामले पहले और दूसरे Runner-up घोषित किए गए जिन्हें 5 लाख का चेक मिला। वही तीसरे और चौथे Runner-up मोहम्मद दानिश और निहाल को 3 लाख रुपये का चेक मिला। वही शो के 6 फाइनलिस्ट को ₹75000 का चेक Raj Super White और Colgate और Denver की तरफ से गिफ्ट हैंपर मिले।
इंडियन आइडल का यह फाइनल सबसे लंबा सिंगिंग रियलिटी शो बना, जिसमें कई सारे सितारों ने अपनी उपस्थिति दी जैसे सुखविंदर सिंह, मिक्का सिंह, अमित मिश्रा, कुमार सानू, जावेद अली, अलका याग्निक और उदित नारायण। साथ ही साथ शेरशाह फिल्म के कास्ट Sidharth Malhotra और Kiara Advani, वहीं WWE रेसलर ग्रेट खली ने भी अपनी उपस्थिति दी।