Pippa: Ishan Khatter की फ़िल्म जो भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध पर आधारित है, उसका पोस्टर रिलीज हुआ
इशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पनियल की फिल्म Pippa का पोस्टर रिलीज हुआ।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है इस पोस्टर को फिल्म के कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया इस फिल्म के कलाकार इशान खट्टर मोरुड़ा ठाकुर प्रियांशु पनियाल होंगे।
फिल्म का पोस्टर टैंको की लड़ाई की याद दिलाती है। यह फिल्म 1971 पर में लड़ाई हुई भारत पाकिस्तान के युद्ध की कहानी है।जिसके कारण बांग्लादेश को आजादी मिली थी। कहानी 45वी कैवेरली रेजिमेंट के एक अनुभवी ब्रिगेडियर मेहता के ज़रिए दिखाया गया है।
#Pippa - the 1971 war film starring #IshaanKhatter, #MrunalThakur, #PriyanshuPainyuli and #SoniRazdan - commenced the shooting in #Amritsar today... #Airlift director Raja Krishna Menon directs... #FirstLook... pic.twitter.com/WtX0lO3EEo
— Apeksha Sandesh (@apekshasandesh_) September 15, 2021
असल में इशान खट्टर की ब्रिगेडियर मेहता का किरदार निभाएंगे और इस फिल्म को कृष्णा मेनन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को बनने में स्वयं ब्रिगेडियर मेहता अपना योगदान देंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। जिसमें फिल्म के प्रड्यूसर ने कहा कि, सभी कास्ट पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है और जल्द ही शूटिंग कंप्लीट होगी और इस फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।