रिलीज़ हुआ Powerstar Pawan Singh की भोजपुरी फिल्म "Mera Watan" का दमदार ट्रेलर, साथ में है Sapna Gill

भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह की अगली भोजपुरी फिल्म मेरा वतन का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस फ़िल्म में आपको भोजपुरी देशभक्ति का कंटेंट देखने को मिलेगा, जिसमें पवन सिंह मुख्य भूमिका में है।

 
Image source: Instagram

पवन सिंह के साथ नज़र आएँगी सपना गिल।

Digital Desk: Power Star Pawan Singh हर साल 1-2 फ़िल्म देशभक्ति पर ज़रूर लाते है। इनकी इन फिल्मों में देशभक्ति तो भरपूर होती है, साथ ही साथ फ़िल्म की कहानी भी बड़ी रोचक होती है और फिल्म के गानों पर भी के दीवाने फैंस जमकर लुफ्त उठाते हैं। एक बार फिर Pawan Singh अपनी दमदार फ़िल्म "Mera Watan" लेकर आए है, जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया है।

मेरा वतन का ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में आपको पवन सिंह का देशभक्ति  एवं एक्शन का अंदाज दोनों ही दिखाई देगा। ट्रेलर में दिखाई देता है कि पवन किस तरह रिश्तो के जंजाल में फंस जाते है, इस फ़िल्म को देखकर आपको अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन की याद जरूर आएगी।

ट्रेलर काफी मिस्टीरियस है इसमें पवन सिंह के देशभक्ति और प्यार का अंदाज दोनों ही नजर आ रहा है। इस फिल्म में वह गोरी मेम के प्यार में फंस जाते हैं, असल में पवन के साथ दो हीरोइन है। एक है सपना गिल तो दूसरी है अरीना यूके।

फ़िल्म का Trailer 5.12 मिनट का है, असल में फ़िल्म के dailogue में बताया गया कि बिहारी कहीं भी हो वह बिहारीपन नहीं भूल पता है। इस फिल्म की शूटिंग देश-विदेश में हुई है।


Trailer: