Radhika Apte : Twitter पर क्यों कर रहा है #boycottradhikaapte Trend, जानिए क्या है पूरा मामला

मुंबई, डिजिटल डेस्क : भारत की मशहूर एक्ट्रेस Radhika Apte को हमेशा उनकी परफॉर्मेंस के लिए सराहना मिली है, पर इस बार किसी दूसरे कारणवर्ष ही वे हेडलाइंस में है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह से ही Twitter पर #boycottradhikaapte ट्रेंड कर रहा है क्योंकि उनकी एक फिल्म Parched जिसमें उन्होंने न्यूड सींस दिए थे उसी सीन की कुछ फोटोग्राफ twitter पर वायरल हो गई है।
बता दे कि, यह न्यूड फोटोग्राफ्स को लेकर विवाद पहले भी हो चुका है और अब फिर इंटरनेट पर यह तस्वीर वायरल हो गई है। फोटोग्राफ में राधिका अपने को-स्टार आदिल हुसैन के साथ लव-मेकिंग सीन देती हुई नजर आ रही है.
फिल्म में राधिका के साथ आदिल हुसैन और तनिष्ठा चटर्जी भी है। अभी कुछ दिन पहले ही Radhika Apte ने एक इंटरव्यू में न्यूड सीन के एक्सपीरियंस के बारे में बताया था। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जब उनकी न्यूड क्लिप लीक हो गई थी तो वह कितना परेशान हो गई थी।
यूजर्स का मानना है कि फिल्म में भारतीय संस्कृति और भारत की परंपरा को गलत तरीके से दिखाया गया है। कुछ यूज़र्स बोले, बॉलीवुड हमेशा हमारी परंपराओं को टारगेट करता है।कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि यह समय आ गया है कि वह अपनी परंपरा और विरासत की रक्षा एक होकर स्वयं करें।
फिलहाल इस पूरे विवाद को लेकर राधिका की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।