Rajkumar Rao, Kriti Sanon, Paresh Rawal और Ratna Pathak Shah आ रहे है आपके साथ दिवाली मनाने, पढ़े पूरी ख़बर

राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म Hum Do Humare Do, 29 अक्टूबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 
rajkummar rao
राजकुमार राव और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे परेश रावल और रत्ना पाठक शाह।


मुंबई, डिजिटल डेस्क: Rajkumar Rao हमेशा ही अपनी फिल्म में नया नया एक्सपेरिमेंट लेकर आते हैं. जिसे देखकर लोगों को बहुत मजा भी आता है। अपनी इस परंपरा को आगे निभाते हुए, राजकुमार राव एक और बढ़िया सब्जेक्ट पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।

Rajkumar Rao और Kriti Sanon एक साथ Hum Do Humare दो, फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिसमें राजकुमार राव, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह को गोद लेते हुए नजर आएंगे।

hum do hamare do poster

जी आपने सही सुना, राजकुमार राव इन दोनों कलाकारों को गोद लेते हुए नजर आएंगे। अक्सर सुना गया है कि बच्चे को मां बाप गोद लेते हैं, लेकिन यहां तो उल्टा है राजकुमार राव ही मां-बाप को गोद ले रहे हैं, ताकि वह कृति सेनन का प्यार जीत सके।


इस फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही बढ़िया है और यह एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें आपको Humour का तड़का देखने को मिलेगा। अब इस फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर को भी रिलीज कर दिया गया है। जिसमें आप चारों कलाकारों को एक साथ देख सकते हैं। 


कोरोना महामारी के कारण यह फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं रिलीज होगी, बल्कि इस फिल्म को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 29 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। यानी आप की दिवाली इस बार परिवार वाली होगी।