Bigg Boss OTT : स्पाइडर वूमेन के अवतार में नजर आई ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant, बिग बॉस के घर में जाने की ज़िद्द

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार हम सबको फिर एंटरटेन कर रही है, वह बिग बॉस ओटीटी के सेट के सामने खड़े होकर शो में जाने की जिद करने लगी।
मुम्बई, डिजिटल डेस्क : Bigg Boss फिर अपने एक नए सीजन के साथ फैंस के सामने हाजिर है। बिग बॉस के इस बार का कंटेंट OTT प्लेटफॉर्म पर है, जिसका मतलब है कि, इस बार कुछ ज्यादा ही कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल सकती है।
इस बार शो को सलमान खान नहीं, बल्कि करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो को शुरू हुए लगभग 1 हफ्ते हो चुके हैं और अभी से ही लोगों को खूब सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है।
और अब उसी बीच भारत की सबसे कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी Rakhi Sawant एक बार फिर चर्चा में हैं। मंगलवार 17 अगस्त को वह देसी spider-women के कपड़े पहने हुए नजर आई, उनके पास एक ब्रीफकेस भी था। जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर जाने की पूरी तैयारी कर ली है।
राखी का कहना है कि, वह Bigg Boss के घर में फिर से जाना चाहती हैं। क्योंकि उनका यह मानना है कि, वे इस इस शो की सबसे बेहतर कंटेस्टेंट बनेंगी। Rakhi Sawant बिग बॉस के सेट के सामने spider-women के कपड़े में पहुंच गई और वहां खड़े लोगों को और मीडिया को उन्होंने खूब एंटरटेन किया।
बता दें कि राखी सावंत इससे पहले बिग बॉस शो का दो बार हिस्सा बन चुकी हैं एक बार तो पहले सीजन में और दूसरी बार बिग बॉस 14 में जिसमें वह runner-up रही थी, जिसे पिछले साल सलमान खान ने होस्ट किया था।
अब देखना यह होगा कि राखी के इस एंटरटेनमेंट को देखकर क्या बिग बॉस उन्हें अपने घर में दोबारा वापस लेंगे?