Rakshabandhan Special: यह है बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध भाई-बहन की जोड़ी, छिड़कते है एक दूसरे पर जान

कोई सौतेला तो कोई सगा, छिड़कते है, एक दूसरे पर जान
मुम्बई, डिजिटल डेस्क : जहां हम हमेशा बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध Couples के बारे में बात करते हैं वही आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध भाई-बहन की जोड़ीयो के बारे में, जिन्होंने कई बार एक दूसरे की मदद किया है कभी साथ में फिल्म करके, कभी अपनी फिल्म में कास्ट करके दोनों ने एक दूसरे के कैरियर हो हर बार बचाने की बहुत कोशिश की है। आईये आज बात करते हैं बॉलीवुड की इन सुप्रसिद्ध भाई बहनों की जोड़ी के बारे में।
Ranbir Kapoor and Kareena Kapoor :
रणबीर कपूर और करीना कपूर cousin भाई-बहन है, जहां करीना रणबीर कपूर के पिता के बड़े भाई रणधीर कपूर की बेटी हैं। वहीं रणबीर करीना के चाचा ऋषि कपूर के बेटे हैं। करीना और रणबीर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता-अभिनेत्रीयो में से एक हैं। दोनों ही एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं और आज अपने अपने पायदान पर सफल कलाकार है। इनके फैन्स ने कई बार यह अच्छा जताई है कि दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आए।
Ekta Kapoor and Tusshar Kapoor :
एकता कपूर और तुषार कपूर दोनों ही बॉलीवुड के महान अभिनेता जितेंद्र के बच्चे हैं। दोनों बॉलीवुड में ही काम करते हैं जहां एकता बालाजी टेलिफिल्म्स के जरिए कई सारे मशहूर सीरियल्स और फिल्में बना और प्रोड्यूस कर चुकी हैं। वहीं तुषार ने भी कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, पर बाकियों के मुकाबले तुषार उतना सफल नहीं हो पाए थे, एकता ने कई बार तुषार को लेकर फिल्म प्रोड्यूस की और हर बार उनके करियर को बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही।
Abhishek Bacchan and Shweta Bacchan :
अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बच्चे हैं और दोनों ही एक दूसरे की मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं। जहां अभिषेक बॉलीवुड में अपनी पहचान बना गए, वही श्वेता बॉलीवुड से दूर रही और उन्होंने शादी करके अपना घर संभालना ज्यादा बेहतर समझा। अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन दोनों ही विदेश में पढ़ाई करते थे, तब अभिषेक ने बताया था कि उनको उनकी बहन श्वेता बच्चन ने बड़ी सहायता की थी।
Arjun Kapoor, Janhvi Kapoor, Anshula Kapoor and Khushi Kapoor :
इन चारों भाई बहनों की कहानी हमेशा से ही अलग रही है. बोनी कपूर ने दो शादियां की थी जहां अंशुला और अर्जुन कपूर उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं, वही जानवी और खुशी कपूर उनकी दूसरी पत्नी श्रीदेवी के बच्चे हैं। हमेशा चारों बच्चे एक दूसरे से नजर चुराते ही देखे जाते थे।
पर जानवी और खुशी की माता श्रीदेवी के देहांत के बाद ये चारों भाई बहन एक हो गए और आज एक परिवार की तरह रहते हैं। हर पर्व खुशी से मनाते हैं और मुसीबत पड़ने पर हमेशा एक दूसरे केई मदद करने को तैयार रहते हैं।
Huma Qureshi and Saqib Saleem :
हुमा कुरैशी और साकिब सलीम दोनों ही एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। पर दोनों ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। जहां हुमा ने अभी हाल ही में बेल बॉटम जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है, वहीं साकिब सलीम भी रेस 3 और कई पॉपुलर वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। दोनों ही भाई बहनों के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम बहुत ज्यादा है।
Farhan Akhtar and Zoya Akhtar :
फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी बॉलीवुड परिवार से आते हैं, और वे जावेद अख्तर के बच्चे हैं। दोनों अपने बॉलीवुड करियर में सफल हैं। फरहान अख्तर-जोया अख्तर की कई सारी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, वही उसने भी फरान की कई फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग किया है और उनकी कई सारी फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम भी किया है। दोनों भाई-बहन एक दूसरे की बड़ी कदर करते हैं और जी ले जरा नाम की फिल्म में दोनों के एक साथ काम करेंगे।