"टूटी भगवान Ram और उनके सबसे पुरानी मित्र की दोस्ती, Raavan के बाद Ramayana के एक और Famous Character का निधन

Ramayana TV Serial में Nishad Raj जो भगवान Shri Ram जी के बचपन के मित्र थे, उनका किरदार निभाने वाले कलाकार Chandrakant Pandya का निधन हो गया।

 
image source : fimibeat.com

Chandrakant Pandya ने भगवान श्री राम के मित्र Nishad Raj का किरदार निभाया था।

Digital Desk: अभी कुछ दिन पहले ही आपने एक दुखद खबर सुनी होगी, Ramayana Serial में Ravan का किरदार निभाने वाले Arvind Trivedi जी ने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन से हर कोई दुखी हुआ, क्योंकि रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी जी असल जीवन में एक महान व्यक्ति थे।

Ramayana TV Serial के एक और कलाकार आज हम सब को छोड़कर चले गए। भगवान श्री राम के बचपन के मित्र Nishad Raj का किरदार निभाने वाले Chandrakant Pandya जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Chandrakant Pandya के निधन की खबर रामायण में Sita Maa का किरदार निभाने वाली Deepika Chikhliya Topiwala ने अपने Social Media अकाउंट Instagram पर Story के जरिए शेयर किया, इस खबर ने हम सब को अचंभित किया।

Deepika ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निषादराज यानी चंद्रकांत पंड्या जी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा और उनके निधन के बारे में सबको सूचित किया। इस खबर से केवल हम ही नहीं, बल्कि रामायण में किरदार निभाने वाला हर एक व्यक्ति बेहद दुखी होगा।

1

चंद्रकांत पंड्या को लोग प्यार से "बाबला" भी बुलाते थे। Chandrakant Pandya का जन्म 1 जनवरी 1946 को गुजरात के एक छोटे से गाँव भीलडी में हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन से और बाद मव वह Gujarat से Mumbai में बस गए।

बताया जाता है कि Chandrakant Pandya जी और Amjad Khan बहुत घनिष्ठ मित्र हुआ करते थे। दोनों ने साथ में ही पढ़ाई कंप्लीट की थी। गुजरात cinema की सबसे हिट फिल्म "काडु मकरानी"में चंद्रकांत पंड्या जी ने काम किया था।

मिर्जापुर ऑफिशल परिवार की तरफ से चंद्रकांत पंड्या जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।