Saif Ali Khan, Kareena Kapoor और Taimur Ali Khan ने की गणपति पूजा, लोगों ने कहा "काफिर", "लानत है"

सैफ अली खान ने की गणपति पूजा, तो मुस्लिम उपयोगकर्ताओं ने उन्हें लानत दी और कहा कि वह मुसलमान नहीं हो सकते। वह अपना नाम सैफ अली खान से सुरेश कपूर रख ले।
 
imagge source: Chipku Media Instagram
Saif, Kareena and Taimur performing Ganpati Pooja

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के नवाब Saif Ali Khan ने अपने परिवार यानी Kareena Kapoor और Taimur Ali Khan के साथ भगवान गणेश की पूजा की। इस तस्वीर में Saif अपने परिवार के साथ गणेश भगवान की पूजा करते हुए नजर आए, अपलोड की गई तस्वीरों में मुस्लिम धर्म से जुड़े कई लोगों ने सैफ अली खान को लताड़ लगाई।

 उन्होंने सैफ अली खान और उनके बेटे सहित परिवार तक को "काफिर" कहना शुरू कर दिया। जिसका अनिवार्य रूप से मतलब है कि उपयोगकर्ताओं के अनुसार गणेश पूजा करने से non-religious हो गए हैं।

एक अन्य आदमी ने कमेंट करके लिखा कि, सैफ अली खान को अपना नाम बदलकर सुरेश कपूर रख लेना चाहिए। कई मुस्लिम उपयोगकर्ताओं ने उन्हें लानत दी और कहा कि वह मुसलमान नहीं हो सकते। क्योंकि मुसलमान केवल अल्लाह से प्रार्थना करते हैं और किसी अन्य भगवान से नहीं।

लगाए हुए पोस्ट में आप सैफ अली खान को दिए जा रहे कमैंट्स खुद ही पढ़ सकते हैं।

देखा जाए तो सैफ अली खान गणेश पूजा के साथ कई सारे त्यौहार भी मनाते हैं। सैफ अली खान पर लोगो ने लांछन लगाया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपने परिवार को कुरान के बारे में सिखाया है और यह भी कि वह ईद मनाते हैं या नहीं।

 दिलचस्प बात यह है कि सैफ अली खान जो लोग गालियां दे रहे हैं, वही हाल ही में परिवार द्वारा उनके दूसरे पुत्र का नाम जहांगीर रखने के बाद एक और विवाद खड़ा हो गया।

सैफ अली खान और करीना कपूर का यह कहना है कि उन्होंने जहांगीर नाम केवल नाम देखकर रखा है, किसी तानाशाह मुगल सम्राट के नाम पर नहीं।