Saif Ali Khan ने बताया फ़िल्म "Bhoot-Police" को बेहद दिल के करीब, पढ़े पूरी ख़बर

सैफ अली खान ने फिल्म भूत पुलिस को बेहद दिल के करीब बताया, उन्होंने कहा कि इनके जीवन की यह सबसे प्रिय फ़िल्म है।
 
image source: Arjun Kapoor Instagram

लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं फिल्म भूत पुलिस।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: फिल्म भूत पुलिस अब डिजनी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है,यह एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है। जिसमें सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम है।

फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हंसते हंसाते हुए भूतों को पकड़ते हैं, जिसे देखकर लोगों को बेहद पसंद आई। फिल्म भूत पुलिस के बारे में सैफ अली खान ने कहा "कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर ही आपको प्यार हो जाता है और करने का मन करने का मन्न करता है"

फिल्म भूत पुलिस में केवल सैफ अली खान की के किरदार की प्रशंसा हुई है और बाकी अन्य कलाकारों ने सैफ अली खान का साथ बखूबी निभाया है।