PREM IS BACK: क्या Anees Bazmee की कॉमेडी फिल्म में प्रेम का किरदार निभाएंगे Salman Khan?

खबरों के मुताबिक Salman Khan एक कॉमेडी फिल्म कर सकते हैं, जिसमें वह प्रेम का किरदार निभाएंगे जिसे डायरेक्ट करेंगे अनीस बाज्मी।
 
salman khan news
क्या फिर एक बार प्रेम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे Salman Khan, सालों बाद करेंगे कॉमेडी फिल्म।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: खबरों की मानें तो बहुत साल बाद Salman Khan फिर एक बार कॉमेडी फिल्म कर सकते हैं और उसमें उनके किरदार का नाम "प्रेम" होगा।

बता दें कि प्रेम नाम का किरदार सलमान अपनी फिल्मो में कई बार निभा चुके हैं, उनकी पहली फिल्म पहली सोलो फ़िल्म मैंने प्यार किया में, उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया था। वहीं आमिर खान के साथ की हुई कॉमेडी फिल्म अंदाज़ अपना अपना में भी उनका नाम प्रेम था। अनीज़ बाज़मी की कॉमेडी फिल्म रेडी में भी उनके किरदार का नाम प्रेम ही था। साथ ही साथ 2014 में सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी सलमान के किरदार का नाम प्रेम ही था।

और अब खबर आ रही है कि मास्टर फिल्म की रीमेक से वाकआउट करने के बाद सलमान अब अनीस बाज्मी के प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। बताया जा रहा है था कि, Salman Khan को मास्टर फिल्म का सब्जेक्ट बहुत पसंद आया था और वह जल्द ही इसके रीमेक पर काम करेंगे। पर अब खबर यह आ रही है कि सलमान और इस फ़िल्म से वाकआउट कर चुके हैं और अब वह अपने प्रिय डायरेक्ट अनीज़ बाज़मी जिन्होंने उन्हें पहले नो एंट्री और फिर रेडी में डायरेक्ट किया था, उनकी फिल्म को साइन करेंगे।

यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी होगी जिसमें ही Humour का तड़का होगा। बताया जा रहा है कि, सलमान के घर पर इस फिल्म को लेकर कई महीनों से चर्चा हो रही है और सलमान को इस फिल्म का आईडिया पसंद आया है और वह इस फिल्म पर काम करने के लिए इच्छुक भी है।

Salman Khan इसके साथ-साथ Kabhi Eid Kabhi Diwali और Tiger 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।

सलमान की आखिरी फिल्म राधे थी, जिसे Critics और पब्लिक में जमकर ट्रोल किया था। वही अनीज़ बाज़मी की आखिरी फिल्म डायरेक्टर के तौर पर पागलपंती थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। पर जब-जब सलमान खान और अनीज़ बाज़मी पर्दे पर एक साथ आए हैं, दोनों ने हम सब को एक सुपर हिट फिल्म जरूर दी है। आपकी तरह हमें भी इस फिल्म की Official Announcement का इंतजार है।