Bollywood : Siddharth नहीं बल्कि Ayush Sharma को चाहते थे विक्रम बत्रा के किरदार में Salman Khan

Salman Khan चाहते थे कि, उनके बहनोई Ayush Sharma अपने बॉलीवुड करियर का डेब्यू Shershah फिल्म से करें

 
image source : Instagram
शेरशाह फिल्म अब अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क : शेरशाह फिल्म अब अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है और वह दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। शेरशाह फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी पर है, जो कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे। इस किरदार को बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बखूबी निभा रहे हैं और उनके काम को काफी सराहना भी मिली है।

वहीं जहां लोग शेरशाह फिल्म को देखकर अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। दूसरी तरफ फिल्म के बारे में यह खबर आ रही है कि फिल्म बनने से पहले स्क्रिप्टिंग के दौरान सलमान खान चाहते थे कि उनके बहनोई आयुषी शर्मा इस फिल्म को करें और इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करें। प्रड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला का यह कहना है कि फिल्म बनने के दौरान सलमान खान ने उन्हें अप्रोच किया था कि वह इस फिल्म में आयुष शर्मा को लीड रोल दें।


शब्बीर प्रड्यूसर का यह कहना है कि वह इस प्रोजेक्ट के बारे में विक्रम बत्रा की फैमिली से पहले ही बात कर चुके थे और वह चाहते थे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस किरदार को निभाए क्योंकि सिद्धार्थ पहले ही विक्रम बत्रा की फैमिली से एक बार मीटिंग कर चुके थे।

खैर शब्बीर का यह कहना है कि जब उन्होंने सारी चीजें सलमान को बताए तो सलमान भी उनके इस पॉइंट को समझ गए और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ही कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को बखूबी निभाया।

आयुष शर्मा ने अपनी बॉलीवुड फिल्म का डेब्यू "लवयात्री" फिल्म से किया था और अब वह "अंतिम" में सलमान खान के साथ नजर आएंगे।