गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी फिल्म "अंतिम" का गाना रिलीज करेंगे सलमान खान, साथ में होंगे वरुण धवन और आयुष शर्मा

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, इस वक्त अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं। वहां उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी होंगे। सलमान लगभग वहां डेढ़ महीने का समय व्यतीत करेंगे और फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करेंगे। वही बताया जा रहा है कि सलमान खान की रिलीज होने वाली अगली फिल्म "अंतिम" की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और यह फिल्म रिलीज होने के कगार पर है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई नहीं की गई है।
लेकिन अब यह खबर आ रही है कि, गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम का गणेश चतुर्थी स्पेशल सॉन्ग इस दिन रिलीज करेंगे। हमेशा देखा गया है कि सलमान गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं और यह उनके प्रिय त्योहारों में से एक है। इस गाने में उनके साथ वरुण धवन भी होंगे और आयुष शर्मा भी, इस गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। शायद साजिद-वाजिद की जोड़ी का ही है आखरी फ़िल्म एक साथ होगी।
बता दे, अंतिम फिल्म आयुष शर्मा को लेकर बनने वाली थी, जिसमें सलमान खान का कैमियो रोल था। लेकिन स्क्रिप्ट को फिर से लिखा गया और सलमान को इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया गया। साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर को बदल कर, सलमान के खास महेश मांजरेकर को इस फिल्म का डायरेक्टर बनाया गया।
कोरोना महामारी के कारण वर्ष यह फिल्म delay पर चल रही है। लेकिन शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और हमें लगता है कि यह फिल्म साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।