Ganesh Chaturthi Special : Super Dancer के शो पर बप्पा की मूर्ति लेकर पहुँचे Sanjay Dutt

सुपर डांसर के शो में नजर आएंगे संजय दत्त साथ मनाया गणपति उत्सव।
मुंबई, digital desk: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इस हफ्ते डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के शो पर नजर आएंगे। देखा जाए तो डांस रियलिटी शो सुपर डांसर इन दिनों दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। हर हफ्ते इस शो पर कोई न कोई स्पेशल गेस्ट आता है और इस शो पर चार चांद लगा कर चला जाता है।
इस बार इस शो पर शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता मां के साथ नजर आएंगे संजय दत्त। इस एपिसोड का नाम ही होगा "संजय दत्त स्पेशल एपिसोड" इस एपिसोड में संजय दत्त गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर आएंगे और सुपर डांसर के सभी कलाकारों के साथ गणपति उत्सव मनाएंगे।
मुंबई एवं सारे देश में ऐसा माना जाता है कि जब भी गणपति बप्पा आते हैं वह अपने साथ जीवन में खुशियां और उल्लास लेकर आते हैं।
इस शो में कलाकारों के डांस परफॉर्मेंस को देखकर संजय दत्त भी हक्का-बक्का रह गए और सभी सितारों की उन्होंने जमकर तारीफ भी की।
सोनी टीवी द्वारा जाहिर किए गए प्रोमों में यह दिखाया जा रहा है कि संजय दत्त इस शो में खूब इंजॉय कर रहे हैं। यह संजय दत्त का स्पेशल एपिसोड है इसलिए सभी कंटेस्टेंट संजय दत्त के ही गानों पर कमर हिलाते नजर आएंगे।