Sapna Choudhary: इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का नया गाना "घूम घाघरा", लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज

सपना चौधरी का नया गाना घूम घाघरा इंटरनेट पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। गाने को रिलीज हुए 1 हफ्ते हुए हैं और अभी तक इसे 1 करोड़ लोगों ने देखा।
 
Sapna Choudhary : Ghum Ghaghra
घूम घाघरा सॉन्ग को यूट्यूब पर मिले 10 मिलियन व्यूज।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: सपना चौधरी किसी के परिचय की मोहताज नहीं है। वह एक प्रसिद्ध एवं बढ़िया हरियाणवी डांसर है, सपना चौधरी के डांस के दीवाने केवल हरियाणा में नहीं है, बल्कि पूरे विश्व भर में है और हर वक्त उनके फैंस उनके नए गाने का इंतजार करते हैं।

सपना चौधरी का नया गाना धूम घागरा इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी के साथ दो और कलाकार है। लेकिन सबकी नजर सपना चौधरी पर टिकी हुई है। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया और इसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो:

घूम घागरा गाने में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन एवं अदाओं की काफी तारीफ हो रही है। जो उनके फैंस को दोबारा वीडियो देखने पर मजबूर कर रही है।

इस गीत को रेणुका पवार ने गाया है। जिसपर सपना चौधरी ने जमकर कमर मटकाई है।