Met Gala 2021 में Kim Kardashian के लुक को देखकर चकराया Kareena Kapoor Khan का सर, पढ़े क्या बोली बेबो

Met Gala 2021 में कई सारे हॉलीवुड सितारों ने उपस्तिथि थी, और उनके कपड़ों को देखकर उन्हें जमकर ट्रोल किया।

 
image source : Instagram

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक है। वह स्टाइलिश आउटफिट पहनती हैं, इसलिए उन्हें फैशन एवं स्टाइल की अच्छी खासी नॉलेज है।

बीते दिन मेट गला 2021 में कई सारे हॉलीवुड सितारों ने अपनी उपस्थिति दी। जिसमें कई सारे हॉलीवुड सितारों ने ऐसे कपड़े पहने जो आम व्यक्ति अपने जीवन में पहनने का सोच भी नहीं सकता।

बताया जा रहा है कि, कई सारे सेलिब्रिटीज ने ऐसे कपड़े पहने जिसको देखकर लोगों को भी शर्म आ गई। मेगन फॉक्स ने ऐसे रिवीलिंग कपड़े पहने, जिसको देखकर उनके फैंस को भी शर्म आ गई।

8ui8

वही किम कार्दशियन की बात करें तो उन्होंने तो हद ही कर दी। किम कार्दशियन और उनकी बहनों को स्टाइल के मामले में काफी प्रशंसा की जाती है, लेकिन इस बार उन्होंने भी हद कर दी। फंक्शन में किम कार्दशियन पूरे काले कपड़े पहन कर ही चली गई। अगर सिर्फ काले कपड़े पहने होते तो भी ठीक था। लेकिन उन्होंने अपना मुंह तक काले कपड़े से ढक दिया। यानी की शरीर का एक भी हिस्सा, सिवाय बालों को छोड़कर नजर नहीं आ रहा था। लोग उनकी तस्वीर को देखकर यह अंदाजा लगाने लगे कि, काले रंग का कपड़ा मुंह पर पहनने के बाद उन्हें दिखाई दे भी रहा है या नहीं।

इसी बात पर किम कार्दशियन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने भी खूब मजे लिए। करीना कपूर में लिखा "क्या हो रहा है यह", इसका मतलब है कि उन्हें भी किम कार्दशियन का यह आउटफिट पसंद नहीं आया। आसान भाषा मर यह तो साफ है कि यह फैशन तो नहीं हो सकता।

जहां किम कार्दशियन और अन्य सितारों को जमकर ट्रोल किया गया। वहीं कुछ सितारों ने सभ्य एवं ढंग के कपड़े पहने। जिसमें उनके आउटफिट की खूब प्रशंसा हुई।