Shahrukh Khan: शुरू हुई शाहरुख खान की मसालेदार फ़िल्म की पुणे में शूटिंग

अटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान और नयनतारा की फ़िल्म की शूटिंग शुरू।
 
image source : boxofficeworldwide
फ़िल्म में शाहरुख निभाएंगे डबल रोल।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: जीरो फिल्म फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान अब बड़ा ही फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और अपनी स्क्रिप्ट चूज़ करने के लिए बड़ी सावधानी भी बरत रहे हैं।

शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म पठान की शूटिंग कंप्लीट की। जिसमें वह एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे।  उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम होंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है, बहुत जल्दी ही इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट भी की जाएगी।

पिछले कई सालों से यह बताया जा रहा था कि, शाहरुख खान अटली कुमार की फिल्म साइन कर चुके हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगे। लेकिन शाहरुख ने पहले पठान फिल्म की शूटिंग शुरू की और उसे खत्म किया। अब बताया जा रहा है कि शाहरुख ने अटली कुमार की फिल्म शुरू कर दी है और पुणे में 10 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग होगी।

 इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ नयंतरा भी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इन दोनों के साथ प्रियामणि की भी होंगी।

सूत्रों के मुताबिक यह एक मसालेदार फिल्म होगी, जिसमें एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ होगा। शाहरुख इसमें दो किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

इस फिल्म को कंप्लीट करने के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।