पहले बॉयफ्रेंड को याद कर फुट-फुटकर रोने लगी Shamita Shetty, कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत

Mumbai, Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty की छोटी बहन Shamita Shetty बिग बॉस के घर में है. बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी और राकेश की नजदीकियां बढ़ रही है जिससे शमिता शेट्टी डर रही है।
एक वीडियो में शमिता शेट्टी नेहा भसीन से बात कर रही है। जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि, उनके पहले बॉयफ्रेंड की मौत कार एक्सीडेंट हुई थी। जिसका सदमा में आज तक आज नहीं कर पाई।
हाल में शमिता शेट्टी और राकेश के बीच लड़ाई हो गई है। इसको लेकर शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन से कहा कि,
" इसलिए मैं अपनी जिंदगी में किसी को नहीं लाती, क्योंकि उन्हें हर्ट होने से डर लगता है"
कलर्स टीवी द्वारा अपलोड किए गए इंस्टाग्राम वीडियो पर हम यह साफ-साफ देख सकते हैं कि, शमिता शेट्टी और राकेश के बीच लड़ाई हो रही जिससे शमिता को दुख हुआ है और वह रो रही है। बिग बॉस ott अपने अंतिम चरण में है और कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई जोरदार है, देखना होगा कि शो के अंत तक कौन पहुंचता है और इस शो का विजेता कौन बनता है।