कभी हकलाने के वजह से काम से निकले गए Sharad Kelkar, फिर बने बाहुबली की आवाज़

बाहुबली जैसे महान किरदार को अपनी आवाज से चुके हैं शरद केलकर।
मुम्बई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता Sharad Kelkar ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि एक समय वह इतना हकलाते थे, जिसकी वजह से उन्हें लगभग 30 से भी ज्यादा रीटेक लेने पड़ते थे। जिसकी वजह से उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स पर से निकाल दिया गया।
शरद बताते हैं कि हकलाने की वजह से उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट खो दिए। लेकिन उन्होंने इस आदत की प्रैक्टिस करी और बाद में बॉलीवुड में अपने एक अहम जगह बनाए। शरद केलकर ने बाहुबली जैसी फ़िल्म में हिंदी डबिंग की, इसमें उन्होंने बाहुबली के किरदार को अपनी आवाज दी थी।
शरद ने इसके पहले टेलीविजन पर लगभग 10 वर्षों तक काम किया। जिसमें कई सारे हिट टीवी सीरियल और रियलिटी शो शामिल है।
इसके साथ-साथ शरद केलकर ने कई सारी बड़ी बजट बॉलीवुड मूवीस में काम किया है। तन्हाजी फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था। वही उन्होंने लक्ष्मी फिल्म में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था। वेब सीरीज द फैमिली मैन में भी एक अहम किरदार निभाया था।