Sharmaji Namkeen: ऋषि कपूर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ उनकी आखरी फ़िल्म का पोस्टर

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म "शर्माजी नमकीन" का पोस्टर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी यह है कि एक 60 साल का व्यक्ति कैसे प्रेम में पड़ जाता है। इस फिल्म को ऋषि कपूर कंप्लीट ही करने वाले थे, तब तक कोरोना महामारी हो गयी। जिसकी वजह से इस फिल्म की शूटिंग रुक गई, फिर ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज कराने न्यूयॉर्क चले गए।
इलाज कराने के बाद जब ऋषि कपूर वापस लौटे तो करोना महामारी आ गई थी। जिसकी वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी। इसी कोरोना महामारी के बीच के ऋषि कपूर का निधन हो गया।
इस फिल्म का काफी हिस्सा शूटिंग बची हुई थी। जिसमें ऋषि कपूर का होना आवश्यक था। बताया जा रहा था कि ऋषि कपूर के बॉडी डबल से बाकी सींस की शूटिंग कराई जाएगी। अभिनेता परेश रावल ने ऋषि कपूर के बाकी पोर्शन को कंप्लीट किया और इस फिल्म को कंप्लीट कर दिया। इस फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर के साथ साथ जूही चावला भी नजर आएंगी।
फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर हितेश भाटिया है।
फिल्म की पूरी टीम ने परेश रावल का दिल से धन्यवाद किया है कि उन्होंने अभिनेता ऋषि कपूर के पार्ट को कंप्लीट कर दिया।
परेश रावल का यह मानना है कि, ऐसा करके वह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म को स्पेशल बनाना चाहते हैं। ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले।