Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद, टूट गई है शहनाज़ गिल, पिता ने बताई शहनाज़ की हालात

गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा।
 
SIDNAAZ
सिद्धार्थ के बेहद करीब थी शहनाज़ गिल।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरा देश दुख में है एवं आश्चर्यचकित है कि अचानक यह कैसे हो गया। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला मौत के 1 दिन पहले दवा खाकर सोए थे और फिर वह उठे ही नहीं। जब सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया तो, वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस 13 के दौरान बिग बॉस के घर में थे। उस दौरान उनकी बॉन्डिंग अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ काफी अच्छी थी। लोगों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती थी और इंटरनेट पर इन दोनों की जोड़ी के नाम sidnaaz हमेशा ट्रेंड करता था।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया है कि, वह खुद इस खबर को सुनकर काफी हैरान और परेशान हैं। उन्हें तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हो गया है।

शहनाज के पिता का कहना है कि शहनाज का रो-रो कर बुरा हाल है. वह शौक में है उसकी तबीयत ठीक नहीं है, वह इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। शहनाज ने उसे रोते-रोते कहा कि उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है।
 


शहनाज के भाई शाहबाज़ मुंबई के लिए रवाना हो चुके थे और बाद में उनके पिता और सब लोग आएंगे।

सिद्धार्थ शुक्ला की प्रेयरमीट 3 सितंबर शुक्रवार को रखी जाएगी। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।