Shershaah Movie Review : देशभक्ति की भावना से भरी है कारगिल युद्ध पर आधारित विक्रम बत्रा की बायोपिक Shershaah

इस फिल्म को देखते हुए दर्शक कहीं जगह पर भावुक हो उठते हैं, तो कहीं सभी जोश से लवरेज हो जाते हैं। शेरशाह की कहानी परिवार, प्रेम और देशभक्ति की भावना और वह हर चीज दिखाती है जो एक मसाला फिल्म में होना चाहिए। 

 
image source : Siddharth Malhotra Official Twitter
बड़े लंबे इंतजार के बाद Vikram Batra की बायोपिक शेरशाह अब रिलीज हो गई है, फिल्म में Sidharth Malhotra और Kiara Advani निभा रहे हैं लीड रोल।
जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों ने इस फिल्म से बड़ी उम्मीद लगा कर रखी थी कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी होगी। जहां लोगों को यह ट्रेलर बहुत पसंद है वही साथ ही साथ लोगों को इस फिल्म के सारे गाने भी बहुत पसंद आए। शेरशाह भारतीय सेना के जोश, जज्बे और जुनून को तो दिखाती ही है साथ ही साथ दूसरी तरफ सरहद पर डटे हुए हमारे वीर जवानों के दिल में छुपे हुए देशभक्ति की भावना को भी पूर्ण रूप से प्रदर्शित करती है। शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी को भी अच्छी तरह से दर्शाती है जिसमें उनकी और उनकी प्रेमिका की अधूरी मोहब्बत की दास्तां को भी बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। 
मुम्बई, डिजिटल डेस्क : बड़े लंबे इंतजार के बाद विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह अब रिलीज हो गई है, फिल्म में Sidharth Malhotra और Kiara Advani निभा रहे हैं लीड रोल।

जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों ने इस फिल्म से बड़ी उम्मीद लगा कर रखी थी कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी होगी। जहां लोगों को यह ट्रेलर बहुत पसंद है वही साथ ही साथ लोगों को इस फिल्म के सारे गाने भी बहुत पसंद आए।

Shershaah भारतीय सेना के जोश, जज्बे और जुनून को तो दिखाती ही है साथ ही साथ दूसरी तरफ सरहद पर डटे हुए हमारे वीर जवानों के दिल में छुपे हुए देशभक्ति की भावना को भी पूर्ण रूप से प्रदर्शित करती है। शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की जीवनी को भी अच्छी तरह से दर्शाती है जिसमें उनकी और उनकी प्रेमिका की अधूरी मोहब्बत की दास्तां को भी बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। 


फिल्म लगभग 2 घंटे 15 मिनट की है और विक्रम बत्रा की कॉलेज लाइफ की मस्ती से लेकर 24 साल की उम्र में आर्मी जॉइन तक करने की और कारगिल वॉर में पॉइंट 4875 तक की जीत की कहानी को दर्शाती है। विष्णु वर्धन ने विक्रम बत्रा की कहानी को बहुत ही खूब दिखाया है जिसको देखकर हर दर्शक यही चाहता है "ये दिल मांगे मोर", ये दिल मांगे मोर शेरशाह मूवी का कोड वर्ड है मिशन सफल होने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा यह दिल मांगे मोर ही बोलते हैं।

लोगों का यह भी कहना है कि यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म है और यह फिल्म उनके करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।