Shilpa Shetty के पति Raj Kundra की बढ़ी मुसीबतें, मुम्बई पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट के सामने राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
Mumbai, Digital Desk: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जुलाई महीने में उन्हें पॉर्नोग्राफिक इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था और अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि अश्लील फिल्मों को बनाने और एप्लीकेशन के जरिए उनको पेश करने के मामले में राजकुमार इलाज मामला दर्ज हुआ था।
इसी मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस के अनुसार शिल्पा शेट्टी शर्लिन चोपड़ा एवं 43 गवाहों को मिलाकर सब के बयान इन 15 पन्नों के सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दर्ज किए गए हैं। इसी चार्जशीट को राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील साहित्य मामले को अदालत में पेश किया गया।
Mumbai Crime Branch submitted a 1500-page supplementary chargesheet in connection with the pornography case, today, before Esplanade Court. The chargesheet has been filed against businessman and actor Shilpa Shetty's husband Raj Kundra (in file photo) and others. pic.twitter.com/2gDPanYGkL
— ANI (@ANI) September 15, 2021
आपको बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच टीम ने राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जो पूरे पंद्रह सौ पन्नों की है। बीते काफी वक्त से राज कुंद्रा हिरासत में बंद है। राज को 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि अश्लील फिल्में बनाने के मामले में अब तक कोई अभिनेता या अभिनेत्री से पूछताछ की जा चुकी है, जिन्होंने राज कुंद्रा पर आरोप लगाए थे।
चार्जशीट में किनके है नाम:
खबरों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने जो चार्जशीट राज कुंद्रा के खिलाफ दाखिल की है। उनमें राज कुंद्रा के अलावा यश ठाकुर यानी अरविंद श्रीवास्तव जो सिंगापुर में रहता है और अगला राज कुंद्रा का बहनोई है, जो कि प्रदीप बख्शी है, प्रदीप इस वक्त लंदन में है।