Bigg Boss OTT के घर में पहुंची Shilpa Shetty की माता, बेटी Shamita Shetty से की मुलाकात

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बिग बॉस का यह सीजन अपनी समाप्ति की ओर है। जल्द ही फाइनल के लिए 6 कंटेस्टेंट को चुना जाएगा और इनमें से एक कंटेस्टेंट विश्व का विजेता बनेगा। जहां दमदार कंटेस्टेंट इससे पहले ही बाहर हो गए, वहां अब लड़ाई बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच और कठिन हो जाएगी।
बिग बॉस ने इस हफ्ते परिवार स्पेशल एपिसोड मनाया। जिसमें हर कंटेस्टेंट के परिवार का एक सदस्य उनसे मिलने पहुंचता है। साथ में यह शर्त थी कि, जब भी परिवार का कोई भी सदस्य आएगा उन्हें फ्रीज हो जाना होगा। इसी मौके पर शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी बिग बॉस के घर में गई और उन्होंने अपनी बेटी से मुलाकात की। मां को देख शिल्पा शेट्टी काफी भावुक हो गए और अपनी बहन शिल्पा शेट्टी और परिवार की हालत के बारे में पूछने लगी। जिसपर उनकी मां ने कहा कि, सब कुछ ठीक है, शिल्पा भी बहुत अच्छी है और हम सब तुम पर बड़ा गर्व करते हैं।
Bigg Boss OTT: Shamita Shetty's mother Sunanda Shetty impresses netizens with her 'postive aura' – view tweets
— Bollywood Life (@bollywood_life) September 13, 2021
#BiggBoss #BiggBossOTT #KaranJohar #ShamitaShetty #SunandaShetty
https://t.co/r6ASF4jpub
शिल्पा शेट्टी की मां ने अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की और निशांत को तो मीठी छुरी का दर्जा दे दिया।