Oh My God: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओ माय गॉड की शूटिंग शुरू हुई, दोनों का होगा ज़बरदस्त किरदार
फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार लीड रोल होंगे, फ़िल्म में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आएंगे

पंकज त्रिपाठी ने करी "ओ माय गॉड 2" फिल्म की शूटिंग शुरू
मुम्बई, डिजिटल डेस्क: काफी समय से "ओ माय गॉड" अपने सेकंड पार्ट को लेकर काफी चर्चा में थी, जिसमें कंफर्म नहीं था कि अक्षय कुमार वापस भगवान कृष्ण के किरदार को निभाएंगे। पर अब यह तय हो चुका है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
फिलहाल तो पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और अक्षय कुमार उन्हें अक्टूबर महीने में ज्वाइन करेंगे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के साथ-साथ यामी गौतम धर भी लीड रोल में है। यह फिल्म सोशल ड्रामा पर आधारित है। पिछली फिल्म में परेश रावल लीड रोल में थे, वहीं इस बार उनकी जगह पंकज त्रिपाठी लीड रोल को निभाते हुए नजर आएंगे। पिछली बार इस फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था, वहीं इस बार इस फिल्म को अमित राय डायरेक्ट करेंगे।
#PankajTripathi begins filming for Oh My God 2, #AkshayKumar to join cast in October https://t.co/zdFiUzZOKf
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 1, 2021
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। इसके पहले वह "बच्चन पांडे" की शूटिंग कर चुके हैं, यह फिल्म भी जल्द ही रिलीज होगी।
"ओ माय गॉड की पहली पार्ट में जमकर विवाद उठा था। जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल के खिलाफ कोर्ट में केस तक हो गया था। इतना ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार को पुलिस की प्रोडक्शन तक लेनी पड़ी थी। धर्म को लेकर जनता के सामने मुद्दा उठाना, यह इन्हें बहुत भारी पड़ा था।
देखते हैं इस बार ओ माय गॉड फिल्म 2 का कांसेप्ट कैसा रहता है।