Rocky aur Rani Ki Prem Kahaani : शुरू हुई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म की शूटिंग, करण जोहर फिल्म को करेंगे डायरेक्ट

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। करण जौहर के निर्देशन में बन रही है फिल्म का पहला सेड्यूल आज से शुरू हो गया है। गली ब्वॉय फिल्म के बाद रणवीर और आलिया दूसरी बार पर्दे पर एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद करण जोहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, "आखिर वह दिन आ गया है आज मेरे दिमाग में कई सारी फीलिंग आ रही है, जो सबसे पहले है आप सब का आभार जताना। हम आज अपनी कहानी का पहला शेड्यूल शुरू कर रहे हैं, हमें आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए"।
करण ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का लुक रिवील कर दिया गया। रणवीर जहां कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं वहीं आलिया भट्ट ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को डायरेक्ट करण जौहर कर रहे हैं वहीं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इस फिल्म में कारण के असिस्टेंट होंगे।